Next Story
Newszop

Jokes: बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी, पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा... पढ़ें आगे..

Send Push

Joke 1:

पप्पू पर बिजली का तार गिर गया
पप्पू तड़प तड़प के मरने ही वाला
था कि अचानक
उसे याद आया की बिजली तो


2 दिन से बंद है वापस उठकर हँसते हुए
बोला की

साला याद नही आता तो मर
ही जाता।

Joke 2:

पहले मैं किराए के मकान में रहता था,
फिर मैंने मकान मालिक को ipl में लगने
वाले सट्टा के बारे में बताया,
अब वो भी मेरे साथ किराए के
मकान में रहता है।\

image

Joke 3:

बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी।
पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12 सीटियां
बज चुकने पर पति ने पत्नी से कहा, 
“किचन मे देखो, दाल जल जाएगी।
बीवी ने कहा, “जल जाने दो:
पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी |

Joke 4:

पप्पू की हुई मास्टर से लड़ाई, मास्टर ने
की पप्पू की पिटाई,
पप्पू का गरम हुआ खून,
गया कब्रिस्तान और मास्टर की,
फोटो टांग के लिख दिया Coming Soon…!!

image

Joke 5:

बीवी ने msg किया…
“आपको पड़ोसन कैसी लगती है?”
बीवी को खुश करने के लिए पति
ने रिप्लाई दिया… 
“बंदरिया 🐒 जैसी”
बीवी : 2 ड्रेस  ख़रीद कर दो नही तो
ये msgपड़ोसन को दिखा दूंगी..!!

Loving Newspoint? Download the app now